किसीकी याद मे तड़पता है ये दिल
एक आरजू लिए धड़कता है ये दिल
लाख हो मैखाने इस शहर मे लेकिन
एक तेरे ख़याल से बहकता है ये दिल
किसीकी याद मे ...........
तेरी जुल्फ से गिरा वो फुल,सीने से लगाया मैंने
फुल से जियादा अब महकता है ये दिल
किसीकी याद मे ...........
दिखलाके एक झलक जाने वो कहा खो गए
कहा कहा न जाने अब भटकता है ये दिल
किसीकी याद मे.............
Friday, July 27, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment