Thursday, June 12, 2008

मीठी सी चुभन

दामन ख्वाबो का हर लम्हा छूता है कोई
पलको में छुप के दिल में आता है कोई
हर सु है जिक्र उनका मेरी दुनिया में
बनके चुभन मीठी सी मुझको सताता है कोई