खुद ही ढूंढता हू तुझको शिद्दत से
और तेरी आहट पे लरज़ जाता हूं
जब सम्हल नहीं पाता इस उलझन से
तब अश्क़ बन के बरस जाता हू
फिर भी रहती है जब बाकी,आरज़ू तेरे दीदार की
आ के चुपके से तेरे कूचे में,मै ठहर जाता हू
लरज़ जाना--कांपना
खुद ही ढूंढता है कोई तुझको
और तेरी आहट से लरज़ जाता है
No comments:
Post a Comment