Friday, July 29, 2016

नौशाद नय्यर
 नय्यर

टुकड़े है मेरे दिल के -मेरे सनम (G)
हुवे है तुम पे आशिक़ हम- मेरे सनम (G)
मेरी नज़रें हसीं- एक मुसाफिर एक हसीना (P)
न जाने क्यों हमारे दिल को-मुहब्बत ज़िंदगी है (G)
आईये मेहरबा- हावड़ा ब्रिज (P)
बाबूजी धीरे चलना- आरपार (P)
लाखों है यहाँ दिलवाले- किस्मत (G)
जाइये आप कहाँ- मेरे सनम (P)
मैं बम्बई का बाबू-नया दौर (G)
छुपने वाले सामने आ- तुमसा नही देखा (G)



तुम्हे मुहब्बत है हम से माना- एक मुसाफिर एक हसीना
हमदम मेरे खेल न जानो- फिर वही दिल लाया हूँ
मुहब्बत का हाथ जवानी का पल्ला-हावड़ा ब्रिज
इशारो इशारो में दिल लेने वाले- कश्मीर की कली
हाथ आया है जब से- दिल और मुहब्बत
आखो ही आखो में इशारा हो गया-CID
देखो जी देखो मीठी अदा से-माय बाप
उधर तुम हसी हो इधर दिल जवाँ है- MR  & MRS ५५ 

No comments: