२८ जुलै गुरुवार निवारा नवी पेठ
गफार भाई (सोलो)
जाने-बहार हुस्न तेरा बेमिसाल है
मैं कहीं कवी न बन जाऊँ
ऐसे तो न देखो
तेरी प्यारी प्यारी सूरत को
क्या हुवा तेरा वादा( अनिशा बरोबर)
दिल का सुना साज़ तराना ढूँढेगा
गफार भाई (Duets)
जमीं से हमें आसमाँ पर (प्रीती)
चाँद जाने कहाँ खो गया (प्रीती)
इशारों इशारों में दिल लेने वाले(प्रीती)
दीवाना मस्ताना (सोनाली)
आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे (अनिशा)
बचपन के दिन भुला न देना (अनिशा)
कडुस्कर जी (सोलो)
कौन है जो सपनों में आया
कोई जब राह न पाये
ज़िंदगी भर नहीं भूलेगी
आने से उस के आये बहार
कडुस्कर जी (Duets)
ये पर्बतों के दायरे (सोनाली)
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा (प्रीती)
दिल तोड़ने वाले तुझे दिल ढूँढ रहा है (सोनाली)
रिमझिम के गीत सावन गाये (सोनाली)
तुझे जीवन की डोर से बांध लिया है (प्रीती)
गफार भाई (सोलो)
जाने-बहार हुस्न तेरा बेमिसाल है
मैं कहीं कवी न बन जाऊँ
ऐसे तो न देखो
तेरी प्यारी प्यारी सूरत को
क्या हुवा तेरा वादा( अनिशा बरोबर)
दिल का सुना साज़ तराना ढूँढेगा
गफार भाई (Duets)
जमीं से हमें आसमाँ पर (प्रीती)
चाँद जाने कहाँ खो गया (प्रीती)
इशारों इशारों में दिल लेने वाले(प्रीती)
दीवाना मस्ताना (सोनाली)
आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे (अनिशा)
बचपन के दिन भुला न देना (अनिशा)
कडुस्कर जी (सोलो)
कौन है जो सपनों में आया
कोई जब राह न पाये
ज़िंदगी भर नहीं भूलेगी
आने से उस के आये बहार
कडुस्कर जी (Duets)
ये पर्बतों के दायरे (सोनाली)
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा (प्रीती)
दिल तोड़ने वाले तुझे दिल ढूँढ रहा है (सोनाली)
रिमझिम के गीत सावन गाये (सोनाली)
तुझे जीवन की डोर से बांध लिया है (प्रीती)
No comments:
Post a Comment