Tuesday, June 24, 2014

... हो जाये

कभी मिलेंगे अजनबी बनके,शायद नयी पहचान हो जाये 
यु तो है ये घड़िया मुश्किलो भरी,कुछ आसान हो जाये 
नए आसमान में ढूंढ लेंगे मिल के अब नया सितारा कोई 
क्या जाने किस्मत हम पे फिर से मेहरबान हो जाये 

Monday, June 23, 2014

...मंजूर नहीं

किसी गुजरे हुवे वक़्त की तरह,यु बीतना मंजूर नहीं 
अगर तुम हार जाओ,तो भी मुझे जीतना मंजूर नहीं  
हमसफर हो तो एक मंजिल है अपनी,एक ही रास्ता 
यु किसी और मक़ाम पे तुम्हे,अब मिलना मंजूर नहीं 

Friday, June 20, 2014

...ढलते है

बड़ी मुश्किल से ये कदम मिलते है,
कभी कभी तो लोग साथ चलते है 
वर्ना कभी तो कतराते है साये भी 
जब शाम से पहले ही दिन ढलते है 

Tuesday, June 10, 2014

न जिन्दा रही न मर गयी,कहानी-ए-दिल यर्गमाल हो गयी 
आरजू-ए-बेहतरी में अक्सर,अपने ही पैरो से पामाल हो गयी 
ज़ेर-ए-तामीर फिर भी रखे हमने,इन उम्मीदों के आशियाने 
हर कोशिश-ए-तामीरी मगर,आप ही शिकस्ता हाल हो गयी 

यर्गमाल --ओलीस राहने
पामाल--पायदळी तुडवणे
ज़ेर-ए-तामीर--Under Construction




Monday, June 9, 2014

...बदल गया हूँ

दर्द उठाना लिखा था,दर्द में ढल गया हूँ 
अब तो आंसू भी नहीं आते,इतना बदल गया हूँ 
मुझको आवाज़ न देना मेरे हमनशीनो 
मै न मिलूंगा अब कभी,आगे निकल गया हूँ 

Monday, June 2, 2014

...मिलाना भी है

तुमसे खफा भी हूँ और तुमको मनाना भी है 
ये अन-चाहा बोज़ अब मुझको उठाना भी है 
दिल अब भी नहीं मानता तेरी इस जुदाई को 
एक बार तुमसे मिलके,खुद से मिलाना भी है