Tuesday, May 3, 2016

मदन मोहन
१) मैं तो तुम संग नैन मिला के (लता/मनमौजी)
२)ज़रा सी आहट होती हैं (लता/हक़ीक़त)
३)नैना बरसे रिम झिम (वो कौन थी/लता)
४)तू जहाँ जहाँ चलेगा (मेरा साया/लता)
५)झुमका गिरा रे (मेरा साया/आशा)
६)कोई शिकवा भी नहीं (नींद हमारी ख़्वाब तुम्हारे/आशा)
७)प्रीत बसी है मेरी नस नस में (नीला आकाश/आशा)
८)अगर मुझ से मुहब्बत है (लता/आप की परछाइयाँ)
९)वो चुप रहे तो (जहाँ आरा/लता)
१०)आयी अब की साल दिवाली (हक़ीक़त/लता)
११)रुके रुके से कदम (मौसम/लता)
१२)बेताब दिल की तमन्ना यही है (हँसते ज़ख्म/लता)
१३)नग़मा ओ शेर की सौगात (ग़ज़ल/लता)
१४)वो भूली दास्ताँ (संजोग/लता)
१५)तेरी आँखों के सिवा (लता/चिराग़)
१६)है इसी में प्यार में आबरू (लता/अनपढ़)
१७)मिलो न तुम तो (लता/हीर राँझा)
१८)यूँ हसरतों के दाग़ (लता/अदालत)
१९)जिया ले गया रे (लता/अनपढ़)
२०)नैनो में बदरा छाये (लता/मेरा साया)
२१)बय्या न धरो (दस्तक/लता)
२१)चला है कहाँ (लता/संजोग)
२२)बदली से निकला है चाँद(लता/संजोग)


सलिल चौधरी
१)घडी घडी मोरा दिल धड़के (मधुमती/लता)
२)आ जा रे परदेसी (मधुमती/लता)
३)छोटी सी बात (छोटी सी बात/लता)
४)ओ सजना बरखा बहार आयी (परख/लता)
५) जा रे चल उड़ जा रे पंछी (माया/लता)
६)आज कोई नहीं अपना (लता/अग्निपरीक्षा)
७)इतना न मुझ से तू प्यार बढ़ा
८)दिल तड़प तड़प के
९)न जिया लागे न (आनंद/लता)
१०)ये बंसी क्यों गाये (परख/लता)
११)छम छम नाचत आयी बहार (छाया/लता)




मैं तो तुम संग नैन मिला के (लता/मनमौजी)ज़रा सी आहट होती हैं (लता/हक़ीक़त)
तू जहाँ जहाँ चलेगा (मेरा साया/लता)
यूँ हसरतों के दाग़ (लता/अदालत)
रंग और नूर की बारात
तेरी आँखों के सिवा
मैं निगाहें तेरे चेहरे से
ज़रूरत है ज़रूरत है
ज़मीं से हमे आसमाँ पर
कर चले हम फ़िदा
यूँ रूठो न हसीना
मैं  ये सोचकर उस के दर से
बर्बाद मुहब्बत दुवा साथ लिये जा
तुम जो मिल गए हो
घडी घडी मोरा दिल धड़के (मधुमती/लता)
आ जा रे परदेसी (मधुमती/लता)
छोटी सी बात (छोटी सी बात/लता)
ओ सजना बरखा बहार आयी (परख/लता)
दिल तड़प तड़प के
तस्वीर तेरी दिल मे
इतना न मुझ से तू प्यार बढ़ा
कोई होता जिस को अपना
टूटे हुवे ख्वाबो ने
जा रे चल उड़ जा रे पंछी (माया/लता)
 कहीं दूर जब दिन ढल जाए



 

No comments: