तेरे ख्वाब में रात गुजरी,सुबह आयी तो हसरत हुवी
दिल के बदले में दिल गया,क्या खूब ये तिजारत हुवी
एक दर्द मीठा सा कैद हो चला है दिल के आगोश में
करवट बदली हालात ने,जो मुझे उनसे मोहब्बत हुवी
Monday, June 22, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
मोहब्बत और दिल का नाता बहुत ही पुराना ।
nice post
दिल की तिजारत की यही निशानी है...........सुन्दर
Post a Comment