Wednesday, October 19, 2016

ऐसे तो न देखो-तीन देवियाँ
अब क्या मिसाल दूँ- आरती
बार बार देखो-चायना टाऊन
जाग दिले-दीवाना - ऊँचे लोग
राही मनवा दुःख की चिंता-दोस्ती
लागी छूटे ना -काली टोपी लाल रुमाल (रफ़ी/लता)
एक तेरा साथ-वापस (रफ़ी/लता)
तुम ने मुझे देखा-तिसरी मंज़िल
क्या हुवा तेरा वादा-हम किसी से कम नहीं
कितना प्यारा वादा-कारवाँ (रफ़ी/लता)
तुम बिन जाऊँ कहाँ-प्यार का मौसम
तेरी आँखों के सिवा-चराग़ (रफ़ी/लता)
बंदा पर्वर थाम जिगर-फिर वही दिल लाया हूँ
पिया बिना पिया बिना-अभिमान (लता)
रहे न रहे हम-ममता (लता)
इन बहारों में अकेले न फिरो-ममता (रफ़ी/आशा)
मुझे दर्दे-दिल का पता न था-आकाशदीप
न जा कहीं अब न जा-मेरे हमदम मेरे दोस्त
दिल का दिया जला के गया-आकाशदीप-(लता)
हम दम मेरे खेल न जानो-फिर वही दिल लाया हूँ (रफ़ी/आशा)

No comments: