Thursday, December 12, 2013

...ही रहेगा

ये नफरत ही तेरे प्यार का मयार हो शायद 
मेरे प्यार का उस्लूब बस ये प्यार ही रहेगा 
एक रोज़ तो होंगे मेरे साये तुमसे वाबस्ता 
ता-उम्र मेरी नजर को तेरा इन्तेजार ही रहेगा 

Tuesday, December 3, 2013

...उम्मीद थी

न इन्तहा कि उम्मीद थी,न जूनून कि उम्मीद थी 
तूफा ए जिंदगी में तुमसे जरा सुकून कि उम्मीद थी 
बहके हुवे कदमो से मंजिले मिलती नहीं है कभी 
ऐ हमसफ़र मुझे तुमसे कुछ तवाजुन कि उम्मीद थी 

Monday, December 2, 2013

... जीत न सका

अपने गम तो तू बेच गया अक्सर मुझको
मुझसे मेरी खुशिया तू कभी खरीद न सका
तेरी बेवफाई पे हार गया है अब यकीं मेरा
पा के सबकुछ मुझसे,तू कुछ भी जीत न सका